नई दिल्ली। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में लोगों को बुधवार सुबह जाम का सामना करना पड़ रहा है. वामपंथी संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा और सीटू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान और मजदूर दिल्ली के रामलीला मैदान पर मजदूर किसान संघर्ष रैली में शामिल होने आए हैं. किसान और मजदूर अब रामलीला मैदान से संसद की ओर रैली निकाल रहे हैं, जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया है.जानकारी के अनुसार महंगाई से राहत, न्यूनतम भत्ता, किसानों की कर्जमाफी और फसलों की वाजिब कीमत की मांग को लेकर किसान और मजदूर रामलाली मैदान पर इक_ा हुए हैं. अपनी मांगों को लेकर बुधवार सुबह हजारों की संख्या में किसान और मजदूर रामलीला मैदान से संसद मार्ग की ओर रैली निकाल रहे हैं. हजारों की संख्या में लोगों को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं. सड़क पर रैली होने के कारण कनॉट प्लेस में लंबा जाम लग गया है. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है. ऑफिस पहुंचने में देरी होने के कारण लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है मांग?
1-किसानों की मांग है की हर रोज बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगाई जाए.
2-खाद्य वितरण प्रणाली की व्यवस्था को ठीक किया जाए, मौजूदा पीढ़ी को उचित रोजगार मिले, सभी मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी भत्ता 18000 रुपया प्रतिमाह तय किया जाए.
3-मजदूरों के लिए बने कानून में मजदूर विरोधी बदलाव ना किए जाए. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू हों.
4-गरीब खेती मजदूर और किसानों का कर्ज माफ हो.