मसूरी के मशहूर पर्यटन स्थल केम्पटी फॉल में अचानक आया सैलाब, सैलाब में फंसे पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला

देहरादून। उत्तर भारत के कई इलाकों में इतने दिनों भारी बारिश हो रही है।उत्तराखंड में कई जगहों पर अगले कुछ दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।उत्तराखंड में लगातार बारिश होने से अचानक फॉल का जलस्तर बढ़ा। पानी को देखते हुए लग रहा था कि जैसे बादल फट गया हो, टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर मशहूर मसूरी के कैम्पटी फॉल की रविवार को भयानक तस्वीर दिखी।घटना के बाद एहतियातन फॉल की तरफ पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यहां पानी इतनी तेज़ी से आया कि  मौजूद लोगों और पर्यटकों में खलबली मच गई। किसी तरह फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालकर जान बचाई गई।भारी मात्रा में और भयानक तरीके से पानी गिरने से आसपास मौजूद दुकानों में भी पानी घुस गया।ऊपर के पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद पानी एकाएक काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया और जहां आम दिनों पर एक झरना नज़र आता था वहां ऐसी भयानक तस्वीर पैदा हो गई।रविवार को छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। सुबह के समय एकाएक पानी का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया, जिससे वहां 180 पर्यटक फंस गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया और सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment