झाकड़ी: भारत विकास परिषद की झाकड़ी शाखा (हिमाचल पूर्व) द्वारा 01 सितम्बर 2018 को गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन, भारत को जानो प्रतियोगिता एवं आंतर विद्यालयी राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया । इसके उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के सस्वर गान के बाद समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह संबयाल एवं परिषद की झाकड़ी शाखा के अध्यक्ष संजीव सूद के साथ परिषद के अन्य सदस्यों द्वारा समूहिक रूप से द्वीप प्रज्जवलन एवं भारत माता को पुष्प अर्पित किए गए । समारोह में आए विशिष्ट मेहमानगणो व आगंतुकों का झाकड़ी शाखा के अध्यक्ष श्री संजीव सूद ने भरपूर गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रताप सिंह समव्याल ने भारत देश की महिमा को इतिहास के झरोखे से लेकर आधुनिक पर्यंत विचारशीलता के साथ रेखांकित किया और कहा कि हम सभी को अपने देश की संस्कृति एवं विरासत पर गर्व होना चाहिए ।
कार्यक्रम के अगले चरण में गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा शिक्षक हरी दास चौहान, ज्यूरी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र, शील्ड व सम्मान प्रदान कर अभिनंदन किया गया ।
इसके साथ ही उन्होंने झाकड़ी के विभिन्न विद्यालयों के होनहार छात्र -छात्राओं डीपीएस झाकड़ी के शाश्वत आनंद, कु0 आरुषि सूद, कु0 वाणी कपूर एवं शिवालिक पब्लिक स्कूल की कु0 मुस्कान शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर इन होनहार विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अगले सत्र में प्रतिभागी विद्यालयों की अलग-अलग टोलियों द्वारा परिषद के नियमों की अनुपालना करते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत सस्वर अपने-अपने समूहगानों की संगीतमय प्रस्तुति प्रस्तुत की गई ।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय-सनारसा, द्वितीय स्थान पर डीपीएस, झाकड़ी एवं तृतीय स्थान पर राजकीय वरि0 माध्यमिक विद्यालय, झाकड़ी की टोलियां रही । सांत्वना पुरस्कार हेतु ज्यूरी पब्लिक स्कूल – ज्यूरी का चयन किया गया ।
कार्यक्रम के चतुर्थ सत्र में भारत को जानो प्रतियोगिता में 04 टीमों ने भाग लिया । जिसमें राजकीय वरि0 माध्यमिक विद्यालय, झाकड़ी की टीम प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय-सनारसा की टीम द्वितीय, डीपीएस- झाकड़ी की टीम तृतीय एवं ज्यूरी पब्लिक स्कूल – ज्यूरी की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया ।
अंतिम चरण में परिषद के प्रांत महासचिव श्री सत्यव्रत भारद्वाज जी ने मानव मे अच्छे संस्कारों कि आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि इससे समाज एवं देश को एक सकारात्मक दिशा प्राप्त होती है । इसी प्रगति पथ पर देश अग्रसर होता चला जाता है।
इसके उपरान्त प्रतियोगिता के निर्णायक गणों को सादर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और विजयी प्रतिभागियों के साथ सांत्वना स्थान प्राप्त प्रतिभगियों को प्रताप सिंह समव्याल और संजीव सूद द्वारा पुरस्कार व शाखास्तरीय गुणवत्ता प्रशस्तिपत्र प्रदान कर उनकी हौंसला-अफजाही की गई।
सी के पाराशर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया । इस समारोह में इस अवसर पर सर्वश्री आर एल नेगी, सुशील शर्मा, प्रवीन सिंह नेगी, हरीश शर्मा, अक्षय आचार्य, ओ0पी0सिंह, संदीप कुमार, नवीन कोष्ठा ज्ञान चन्द ठाकुर, सोनी कुमार, डीपी शर्मा बालकृष्ण, खेम चंद कौंडल एवं भास्कर, भी सादर उपस्थित थे ।