ब्रेग्जिट पर दूसरा जनमत संग्रह मंजूर नहीं : टरीजा मे

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे ने शनिवार को दूसरे ब्रेग्जिट जनमत संग्रह की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि यह ब्रिटिश लोकतंत्र के साथ धोखा होगा। डेली टेलीग्राफ वेबसाइट पर शनिवार रात को थेरेसा के आलेख से यह जानकारी मिली। टरीजा ने इस आलेख में लिखा, ‘यह सरकार ब्रिटेन के लोगों के लोकतांत्रिक फैसले को पूरा करेगी और ब्रिटेन अगले साल 29 मार्च को यूरोपीय संघ से औपचारिक रूप से अलग हो जाएगा और हम ऐसा ही करेंगे। टरीजा ने कहा, हमने एक मजबूत, अधिक बेहतर ब्रिटेन का निर्माण किया है, जो भविष्य के लिहाज से सही है।उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त है कि उनकी सरकार ब्रिटेन के भले के लिए ही काम करेगी। थरीजा ने ब्रसल्ज के साथ लंबी-चौड़ी वार्ता के संदर्भ में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तब भी ब्रिटेन इसके लिए तैयार नहीं होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment