जॉन मैक्कन की बेटी ने डॉनल्ड ट्रंप पर साधा निशाना

वॉशिंगटन। दिवंगत सीनेटर और वियतनाम युद्ध के नायक जॉन मैक्कन की बेटी ने शनिवार को भावनात्मक प्रशंसा भाषण में वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उन्होंने अपनी टिप्पणी में अपने पिता की प्रशंसा की। दो बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके मैक्कन की बेटी ने अपने पिता के लिए कहा, ‘वह एक महान शख्सियत थे।उन्होंने कहा, ‘हम यहां एक महान अमेरिकी शख्स के गुजरने पर शोक मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, एक वास्तविक चीज। न कि उन झूठी बात बनाने वालों की तरह जो कभी बलिदान के करीब नहीं पहुंच सकते। पिता ने सबकुछ अपनी इच्छा से किया। अवसरवादी अपने आराम के हिसाब से जीते हैं, जबकि उन्होंने बहुत कुछ सहा और देश की सेवा की। माना जा रहा है कि मैक्कन की बेटी ने भले ही डॉनल्ड ट्रंप का नाम न लिया हो, लेकिन स्पष्ट तौर पर ये टिप्पणियां ट्रंप के लिए की गई थीं। मैक्कन के निधन पर उन्हें राजकीय सम्मान देने में देरी की घोषणा के कारण भी ट्रंप की काफी आलोचना हुई थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment