पलक तिवारी ने किया मां के रोल को रिजेक्ट

दस साल पहले एकता कपूर के टीवी शो कसौटी जिंदगी ने दर्शकों को टीवी से इस तरह बांधा था कि काम छोड़कर सब कसौटी देखने बैठ जाते थे. एकता कपूर फिर एक बार इस शो का रीबूट वर्जन लेकर आ रही हैं.

काफी समय से इसकी चर्चा है. शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. अब सामने आया है कि पहले रीबूट वर्जन में प्रेरणा के रोल के लिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक को अप्रोच किया गया था. सूत्रों ने बताया है कि शो के मेकर्स इस शो में लीड रोल के लिए प्रेरणा रहीं यानी श्वेता तिवारी की बेटी पलक को लेना चाहते थे, मगर पलक इस रोल के लिए तैयार नहीं हुईं. हाल ही में अपने प्ले जब वी सेपरेटिड के लिए दिल्ली पहुंची श्वेता तिवारी ने कहा कि शो का ऑफर पलक को मिला था और मैं चाहती भी थी कि वो ये करे. ये उसके लिए अच्छा डेब्यू होता, मगर पलक ऐसा नहीं चाहती थी. श्वेता की मानें, तो पलक अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती है. वो 12 वीं क्लास की पढ़ाई कर रही है. इस समय उसे फुलटाइम रोल करने का मन नहीं है, इसलिए उसने इस रोल से मना कर दिया. पहले पलक दर्शील सफारी के साथ भी क्विकी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन तब भी पढ़ाई की वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. अब कसौटी जिंदगी की रीबूट में प्रेरणा के रोल में एरिका फर्नांडिस नजर आने वाली हैं. ये शो 25 सितंबर से टीवी पर ऑनएयर होगा.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment