नई दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के विलय को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस बात की जानकारी गुरुवार को सूत्रों के हवाले से सामने आई है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) की ओर से विलय की अनुमति मिलने के बाद एनसीएलटी ने इसे अपनी मंजूरी प्रदान की है। वोडाफोन इंडिया और आदित्य बिरला समूह की कंपनी आडिया सेल्युलर ने 20 मार्च 2017 को अपने बहु प्रतीक्षित विलय की घोषणा की थी। आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला विलय के बाद एकीकृत कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष होंगे, जबकि वोडाफोन के वर्तमान मुख्य संचालन अधिकारी बालेश शर्मा मुख्य कार्यकारी होंगे। वोडाफोन अपने अनुमानित 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी बन सकती है।
एक होंगे वोडाफोन-आइडिया, विलय को मिली मंजूरी!
