अदीस अबाबा। इथियोपिया के ओरोमिया प्रांत में गुरुवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार सभी 17 लोगों की मौत हो गई। इथियोपिया न्यूज एजेंसी (ईएनए) ने इसकी जानकारी दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इथियोपिया एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर ने गुरुवार की सुबह डीरे डावा शहर से उड़ान भरी थी और इसे देश के डेब्रे जेट में मुख्य वायुसेना अड्डे पर पहुंचना था। हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य से 50 किमी की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ईएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए 17 लोगों में दो बच्चे व दो महिलाएं हैं। दुर्घटना के वजह की जांच जारी है।
इथियोपिया में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 17 लोगों की मौत
