राफेल सौदे पर राहुल ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर शुक्रवार को एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह विश्वव्यापी भ्रष्टाचार है और आने वाले कुछ हफ्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है।राहुल ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, यह विश्वव्यापी भ्रष्टाचार है।यह राफेल विमान वास्तव में दूर तक और तेज तक उड़ता है! यह आने वाले कुछ हफ़्तों में कुछ बड़े बंकर भेदी बम भी गिराने वाला है। उन्होंने कहा, मोदी जी, कृपया अनिल (अंबानी) को बताइए कि फ्रांस में एक बड़ी समस्या है।राहुल ने जिस खबर को शेयर किया है उसमें कहा गया है कि जब राफेल को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही थी तब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस ऐंटरनमेंट ने तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा अलोंद की पार्टनर को फिल्म निर्माण में सहयोग किया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

One Thought to “राफेल सौदे पर राहुल ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना”

  1. I’m extremely inspired with your writing talents and also with the structure on your weblog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it is uncommon to peer a nice blog like this one nowadays!

Leave a Comment