वंडर वुमन 1984 में दिखाई देंगी सौंदर्या शर्मा

रांची डायरीज की अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा को अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन 1984 में एक किरदान के लिए चुना गया है। गैल गैडोट इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। सौंदर्या ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, इसे मैं एक सपने के साकार होने जैसा कह सकती हूं। इतनी बड़ी फिल्म में अपने सपने के किरदार का मिलना और हिस्सा बनने से मैं काफा उत्साहित हूं। मैं हमेशा ऐसा किरदार निभाने को लेकर सपना देखती थी।उन्होंने अपने किरदार की ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर अंत तक शुरू हो सकती है। पैटी जेंकिन्स द्वारा निर्देशित फिल्म में क्रिस पाइन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वंडर वुमन की यह सिक्वल 2019 में रिलीज होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment