मेघालय उपचुनाव: सीएम कोनराड संगमा जीते

शिलॉन्ग। मेघालय में पिछले हफ्ते गुरुवार को दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार सुबह शुरू हुई। मतगणना शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर साउथ तुरा सीट से एनपीपी कैंडिडेट और राज्य के सीएम कोनराड संगमा विजयी घोषित किए गए हैं। सीएम संगमा का मुकाबला कांग्रेस के शार्लोट मोमिन से था, जिन्हें संगमा ने 8420 मतों से पराजित किया है।हालांकि तीसरे राउंड की मतगणना के बाद रानीकोर सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) कैंडिडेट एनपीपी से करीब 4500 वोटों से आगे हैं। रानीकोर सीट पूर्व मंत्री और पांच बार के कांग्रेस विधायक मार्टिन दांगो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। मार्टिन ने इस्तीफा देकर एनपीपी जॉइन कर ली थी।उधर सीएम संगमा ने जीत के बाद ट्वीट कर साउथ तुरा विधानसभा के लोगों का धन्यवाद किया है।दक्षिण तुरा में संगमा का सामना कांग्रेस शार्लोट डब्ल्यू मोमिन से था जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लेस्ली के संगमा और क्रिस काबुल ए संगमा भी मैदान में थे। यह सीट अगाथा संगमा ने भाई कोनराड के लिए खाली कर दी थी। मेघालय में गुरुवार को दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 77 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment