मेक्सिको के प्रेजिडेंट अंद्रेस मानुएल का आलीशान जेट खरीद टैक्सी बनाने की तैयारी

मेक्सिको के अखबार के अनुसार, प्लेन की कीमत 220 मिलियन डॉलर के करीब है। जिमेंज पोंज इसे लग्जरी टैक्सी के तौर पर प्रयोग करना चाहते हैं।
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के वामपंथी प्रेजिडेंट सरकारी फिजूलखर्चों को बंद करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति पद के साथ मिलनेवाले जेटलाइनर को बेचने का फैसला किया है। उनका मानना है कि यह दिखावे के लिए की जाने वाली फिजूलखर्ची है। जेट को खरीदने के लिए उन्हें एक अच्छा खरीदार भी मिल गया है जो इसका प्रयोग प्रेजिडेंट या मिक जैगर जैसी मशहूर हस्तियों के लिए ऊबर टैक्सी के तौर पर करना चाहते हैं।बिजनसमैन गुस्ताव जिमेंज पोंस ने गुरुवार को यह ऑफर मेक्सिको के नए प्रेजिडेंट अंद्रेस मानुएल लोपेज ओब्रादोर को दिया है। देश के एक प्रतिष्ठित अखबार में इससे संबंधित खबर छपी है। नए प्रेजिडेंट के दफ्तर के बाहर इन दिनों हर रोज लाइन लगी रहती है और लोग अपनी जरूरत की चीजें ले रहे हैं। बिजनसमैन पोंज भी वैसे ही लोगों में से हैं और उन्होंने 300 सीटों वाले बोइंग ड्रीमलाइनर 787 को खरीदने के लिए 99 मिलियन डॉलर (6,90,77,25,000 रुपए) रकम की पेशकश की है। हालांकि, पोंस को इसके लिए अलग से कोई सुविधा नहीं मिली है और उन्हें भी दूसरों की तरह लाइन में ही खड़े होना पड़ा है।मेक्सिको के अखबार के अनुसार, प्लेन की कीमत 220 मिलियन डॉलर के करीब है। जिमेंज पोंज इसे लग्जरी टैक्सी के तौर पर प्रयोग करना चाहते हैं। इसके प्रयोग के लिए पोंस का इरादा हर घंटे के 20,000 डॉलर लेने का है। मीडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, बिजनसमैन का इरादा है दूसरे मुल्कों के ऐसे राष्ट्रपति जिनके पास प्राइवेट जेट नहीं है या फिर मशहूर रॉक बैंड को प्रयोग के लिए प्लेन दिया जाए। वामपंथी नेता ओब्रादोर ने मेक्सिको के चुनाव में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। वह अगले साल जुलाई में आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद ऐलान किया था कि वह फिजूलखर्ची और दिखावे के लिए होने वाले सरकारी खर्चों में कटौती करेंगे। उन्होंने कहा था कि न तो वह इस प्लेन का इस्तेमाल करेंगे और न ही किसी प्राइवेट जेट का। यह आलीशान जेटलाइनर 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति एनरिक पेना निएतो ने खरीदा था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment