अमेरिका ने फिलिस्तीन को 20 करोड़ डॉलर से अधिक सहायता रोकी

वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह फिलिस्तीन में गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक के लिए दी जाने वाली 20 करोड़ डॉलर से अधिक की सहायता पर रोक लगा दी है। जिसके बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन पर शांति विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के निर्देश पर यह निर्णय फिलिस्तीनी क्षेत्र में सहायता कार्यक्रमों की समीक्षा के बाद लिया गया है। वेस्ट बैंक और गजा में कार्यक्रमों के लिए आवंटित धन अब कहीं और उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम गजा में सहयोग पहुंचाने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पेश आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। गौरतलब है कि जनवरी में अमेरिका ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों पर संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को मिलने वाली सहायता में जबर्दस्त कटौती की है। अमेरिका के लिए फिलिस्तीनी जनरल डेलिगेशन के प्रमुख हुसाम जोमलोट ने एक बयान जारी करके कहा, ‘यह प्रशासन फिलिस्तीन के साथ दशकों पुराने अमेरिकी दृष्टिकोण को बदल रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment