तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में अच्छी बारिश

मौसम विभाग अधिकारी ने बताया कि रायलसीमा और तमिलनाडु में इस मौसम में बारिश होती है जब दक्षिण में पूर्वी सिस्टम सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से कम दबाव के सिस्टम बनने से मॉनसून मध्य और उत्तर भारत पहुंचा लेकिन फिलहाल तेलंगाना को छोड़कर कहीं इसका बड़ा असर नहीं हुआ। तेलंगाना में अच्छी बारिश हुई है। यहां 31 में से केवल 6 जिलों में कम बारिश हुई है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी 21 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। केरल में 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। हालांकि, मध्य भारत में गुजरात को छोड़कर बाकी इलाकों में थोड़ी कम बारिश हुई है। उत्तर-पश्चिम भारत में 6.7 प्रतिशत कम बारिश हुई है जबकि उत्तर-पूर्व में 28.3 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पूरे देश में 7 प्रतिशत कम बारिश हुई है जो कि सामान्य से कम है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment