श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ अगले माह होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 11 और 13 सितंबर को गाले में पहला और दूसरा वनडे जबकि 16 सितंबर को काटुनायके में मेजबान श्रीलंका से तीसरा वनडे मैच खेलेगी।
वनडे सीरीज के लिए महिला टीम- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, पुनम राउत, दीप्ति शर्मा, डी हेमलता, जेमिमाह रोड्रिग्यूज, वेदा कृष्णामूर्ति, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, शिखा पांडे। भारतीय टीम को इसके बाद 19 से 25 सितंबर तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
टी-20 सीरीज के लिए टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमाह रोड्रिग्यूज, दीप्ति शर्मा, डी हेमलता, अनुजा पाटिल, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राधा यादव, अरुणधती रेड्डी, शिखा पांडे, मानसी जोशी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment