गायक और म्यूजिक कंपोजर रहमान ने गाया, ‘केरल, केरल, परेशान मत हो केरल।’ इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जा रहा है। ट्विटर से लेकर फेसबुक पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
गायक और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एक गाना समर्पित किया है। अमेरिका के कैलिफॉर्निया के लॉस एंजिलिस में परफॉर्म कर रहे रहमान ने अपने हिट गाने ‘मुस्तफा-मुस्तफा’ के शब्दों में बदलाव कर ‘केरल-केरल’ गाया और सदी की सबसे भयानक त्रासदी से जूझ रहे इस राज्य को ये गाना समर्पित किया।’मुस्तफा मुस्तफा डोंट वरी मुस्तफा’ की जगह ए.आर रहमान ने बोल बदलकर ‘मुस्तफा मुस्तफा डोंट वरी केरला’ कर दिया। रहमान के गाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।केरल सदी की सबसे भयानक त्रासदी से जूझ रहा है। बाढ़ से राज्य में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं वहीं लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।केरल की इस आपदा में टीवी से लेकर पूरा बॉलीवुड वहां के लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है। सभी सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और लोगों से केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की अपील भी कर रहे हैं। भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स के जवान एनडीआरएफ के साथ मिलकर राज्य में बाढ़ पीड़ितों के राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।