चारों महानगरों में नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। देश के विभिन्न महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले तीन दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.58 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 69.10 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह, कोलकाता में पेट्रोल का भाव 80.52 रुपये जबकि डीजल 71.94 रुपये प्रति लीटर है।इधर, मुंबई में पेट्रोल की दर 85 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 73.36 रुपये प्रति लीटर है। एक अन्य मेट्रो सिटी चेन्नै में पेट्रोल 80.59 रुपये जबकि डीजल 72.99 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहे हैं। इससे पहले पेट्रोल-डीजल के भाव 20 अगस्त को बदले थे जब चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 9 पैसे प्रति लीटर की दर से जबकि डीजल की कीमतें 6 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ी थीं। बहरहाल, गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 78.11 रुपये जबकि डीजल 69.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का भाव 78.22 रुपये जबकि डीजल 69.30 रुपये प्रति लीटर है। एनसीआर के एक अन्य शहर गुरुग्राम में पेट्रोल की दर 78.20 रुपये जबकि डीजल 70.09 रुपये प्रति लीटर है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment