अटल जी के निधन पर भारत ही नहीं अमेरिका, चीन, पाकिस्तान, ब्रिटेन और बांग्लादेश भी दुःखी

नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भारत ही दुखी नहीं है बल्कि पाकिस्तान सहित कई देश भी गमजदा हैं। पाकिस्तान में वाजपेयी के निधन का समाचार मिलते ही वहां लोग गमगीन हो गए और ट्विटर पर अपनी शोक संवेदना जाहिर की। यह बात दर्शाती है कि अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता सीमा में बंधी नहीं हुई थी, उनका व्यक्तित्व इतना समृद्ध था कि उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। बता दें कि वाजपेयी का निधन गुरुवार शाम पांच बजे के करीब दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हुआ। वाजपेयी को किडनी में संक्रमण, छाती में संकुचन और पेशाब संबंधी परेशानी के बाद गत 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया। गत शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।बता दें कि भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (93) की पार्थिव देह को सेना की विशेष गाड़ी से भाजपा मुख्यालय ले जाया गया। इस दौरान तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी उनके साथ रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मुख्यालय में मौजूद हैं। यहां एक बजे तक आम लोग अटलजी के आखिरी दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद अंत्येष्टि के लिए अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (डीडीयू) से होते हुए आईटीओ और वहां से राजघाट के पीछे स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पहुंचेगी। भाजपा मुख्यालय से यहां तक की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। 4 बजे अटलजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment