करुणानिधि के निधन पर तमिलनाडु में 7 दिन का शोक घोषित किया गया है बुधवार को तमिलनाडु बंद रहेगा।डीएमके समर्थकों की संख्या को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे डीएमके के सुप्रीमो करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे।साहित्य, सिनेमा और राजनीति में जबर्दस्त कामयाबी हासिल करने वाले करुणानिधि अपने निधन से कुछ दिन पूर्व तक राजनीति में सक्रिय रहे।लंबी बीमारी के बाद उन्होंने मंगलवार शाम 6:10 बजे अंतिम सांस ली।94 वर्षीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सुप्रीमो करुणानिधि को पिछले महीने ब्लड प्रेशर का स्तर गिरने के कारण भर्ती कराया गया था।पहले उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।कावेरी अस्पताल की ओर से 6:40 बजे जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार, करुणानिधि ने 6:10 बजे अंतिम सांस ली।अब करुणानिधि के शव को कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया जाएगा और बुधवार सुबह राजाजी हॉल में उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।5 बार मुख्यमंत्री रहे कलैगनार करुणानिधि से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, कमल हासन के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत कई जानी-मानी हस्तियां मिलने पहुंची थीं।इसी साल 3 जून को करुणानिधि ने अपना 94वां जन्मदिन मनाया था।करुणानिधि के नाम हर चुनाव में अपनी सीट न हारने का रिकॉर्ड भी रहा।वो पांच बार मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे।उन्होंने जिस भी सीट पर चुनाव लड़ा हमेशा जीत हासिल की थी।करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एक्टर रजनीकांत समेत कई नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है।.
I am extremely impressed together with your writing abilities as well as with the format to your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Either way stay up the nice quality writing, it’s uncommon to see a great blog like this one these days!