मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ऐंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर ने कहा कि सीमा पर दीवार बनाने को लेकर कोई उनके देश को धमका नहीं सकता। इस साल एक दिसंबर को राष्ट्रपति पद संभालने जा रहे ओबराडोर ने कहा, ‘मैक्सिको एक शक्ति बनने जा रहा है और वह सत्ता के संतुलन को बदल देगा। कोई हमें यह धमकी नहीं दे सकता कि हमारी सीमाएं बंद की जाएंगी या उनका सैन्यकरण किया जाएगा।बता दें कि ट्रंप ने अपने देश की सीमा सुरक्षित करने के लिए कई कारणों का उल्लेख किया, जिनमें पिछले साल मैक्सिको में रिकार्ड संख्या में हत्याएं होना प्रमुख कारण था। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 14 मई को मैक्सिको सिटी में ओबराडोर से मुलाकात की थी लेकिन सीमा पर दीवार बनाने के मामले पर तब बात नहीं हुई थी। इसके बाद मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच पत्रों के आदान-प्रदान में भी यह मुद्दा नहीं उठाया गया।
दीवार बनाने को लेकर हमें कोई धमका नहीं सकता: लोपेज ओबराडोर
