स्पाइकैम पॉर्न के खिलाफ सड़कों पर हजारों महिलाएं

सोल। दक्षिण कोरिया में शनिवार को स्पाइकैम पॉर्न के खिलाफ हजारों महिलाएं सोल के सड़कों पर उतरीं। मई से सोल में हर महीने प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिसने दक्षिण कोरिया में महिलाओं के सबसे बड़े प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जहां प्त मीटू अभियान सड़कों पर महिलाओं की अभूतपूर्व भीड़ लेकर आया है। हालांकि, इस टेक-सेवी देश में प्रदर्शन की शुरुआती वजह स्पाइकैम विडियो बताया जा रही है जो पुरुष महिलाओं के खिलाफ स्कूलों, ऑफिसों, ट्रेन और यहां तक टॉइलट में बना रहे हैं।आयोजकों ने बताया कि शनिवार को इस प्रदर्शन में 70,000 लोगों ने हिस्सा लिया, जो कि पिछले महीने की रैली से 10 हजार ज्यादा है। वह भी ऐसे समय में जब तापमान 40 डिग्री के आसपास है। महिलाएं इस दौरान नारेबाजी कर रही है, देश में महिलाओं के टॉइलट में स्पाइकैम लगाए जा रहे हैं। कृपया इस अपराध को रोकिए। वहीं, कुछ महिलाएं नारेबाजी कर रही हैं, हम इस तरह और नहीं रह सकतीं, दक्षिण कोरिया: स्पाइकैम का देश है। एशिया की चौथी बड़ी इकॉनमी अपनी तकनीकी क्षमता को लेकर गर्व महसूस करता है चाहे वह तेज इंटरनेट हो या फिर अग्रणी स्मार्टफोन्स, लेकिन इस तकनीक ने विकृत मानसिकता के लोगों की फौज खड़ी कर दी है जो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment