सुषमा स्वराज ने उज्बेकिस्तान के पीएम से की मुलाकात

ताशकंद। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को यहां उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। उज्बेकिस्तान की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचीं स्वराज का स्वागत हवाई अड्डे पर उनके उज्बेक समकक्ष कामिलोव ने किया। संसाधन संपन्न देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों के तहत सुषमा स्वराज तीन मध्य एशियाई देशों के दौरे पर हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ताशकंद में उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव से मुलाकात की। चर्चा में उज्बेक राष्ट्रपति की इस साल के अंत में भारत यात्रा के दौरान निकलने वाले संभावित परिणामों पर प्रमुखता से बात हुई।स्वराज ने कामिलोव के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, रक्षा एवं सुरक्षा पर ‘सार्थक चर्चा’ और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के बाद उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। स्वराज ने यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment