मेक्सिको के राष्ट्रपति की पत्नी का देश की प्रथम महिला बनने से इनकार

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर की जीत के बाद उनकी पत्नी बीट्रीज गुटीरेज मुलर ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह देश की प्रथम महिला नहीं होंगी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उन्होंने इस फैसले से एक परंपरागत दस्तूर को खत्म किया है, अब तक राष्ट्रपतियों के साथ उनकी पत्नियों के प्रथम महिला बनने की एक लंबी फेहरिस्त है। हालांकि, मेक्सिको में प्रथम महिला का दर्जा बिना किसी खास कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का एक प्रतिष्ठित पद है, लेकिन पारंपरिक रूप से देश के राष्ट्रपति की पत्नी नेशनल सिस्टम फॉर कॉम्प्रेहेंसिव फैमिली डेवलपमेंट (डीआईएफ) की अध्यक्षता करती हैं। बीट्रीज ने कहा, मैं डीआईएफ या किसी अन्य संघीय, राज्य या नगरपालिका संस्थान की मानद अध्यक्ष नहीं होऊंगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment