वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर हमला, 7 लोग घायल

कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक ड्रोन हमले में शनिवार को बाल-बाल बच गए। लाइव टीवी पर स्पीच के दौरान निकोलस के नजदीक विस्फोटक सामग्री से भरे कुछ ड्रोन गिरे। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब मादुरो राजधानी कराकस में सैंकड़ो सिपाहियों के सामने स्पीच दे रहे थे। हालांकि राष्ट्रपति को किसी तरह की चोट नहीं लगी है।इस बारे में वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने कहा कि यह हमला मादुरो पर किया गया था। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन 7 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना का एक विडियो भी सामने आया है, जिसमें मादुरो स्पीच देते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोड्रिग्ज ने घटना के कुछ मिनट बाद ही कहा, शाम 5:41 (स्थानीय समयानुसार) कुछ धमाके की आवाज सुनी गई। जांच से स्पष्ट हुआ है कि ड्रोन में विस्फोटक बांधकर यह हमला किया गया लेकिन मौके पर मौजूद फायरफाइटर्स ने इस हमले को नाकाम कर दिया।वेनेजुएला के एनटीएन टीवी चैनल ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है। विडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही कुछ धमाके की आवाज होती है, राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस सहित वहां मौजूद अधिकारी अचानक आसमान की ओर देखने लगते हैं। कुछ धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही है और फिर कैमरा मादुरो से हट जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां मादुरो भाषण दे रहे थे, वहां आसपास के घरों में कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूटे मिले हैं। वेनेजुएला की सरकार मादुरो पर हमले की कोशिशों को लेकर विपक्षी आंदोलनकारियों पर आरोप लगाती रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment