बिग बी के साथ काम करना मेरे लिए ऑनर की बात थी: ईशा रिक्खी

रेमो डिसूजा की फिल्म नवाबजादे के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ईशा रिक्खी जो की पंजाबी फिल्मों की बड़ी स्टार है. जहां बॉलीवुड डेब्यू से खुश हैं, वहीं सदी के महानायक बिग बी के साथ काम करना अपने लिए अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक मानती हैं।
ईशा रिखी जिन्होंने पंजाबी फिल्मों में जबरदस्त नाम कमाया है। इनदिनों बॉलीवुड में बेहतरीन काम  करने की कोशिश में है,पंजाबी स्टार ईशा ने बताया कि मुंबई शिफ्ट होने के पहले ही महीने उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था। इतने बड़े लेजेंड के सामने डायलॉग्स बोलने के लिए वह काफी नर्वस थी और धीरे-धीरे डायलॉग्स बोल रही थी।ऐसे में डायरेक्टर ने बहुत लाउड होकर उन्हें बोला तो बिग बी ईशा के बचाव में आ गए।ईशा ने बताया कि बिग बी ने डायरेक्टर से कहा कि अगर इस तरह से मैं डायलॉग बोलता तो क्या तुम इसी तरह मुझसे बात करते उसके बाद बिग बी ने ईशा को संयम रखते हुए डायलॉग्स याद करने के लिए कहा और बाथरूम में जाकर आइने के सामने सीन को याद कर वापस आने के लिए कहा। ईशा आगे बताती है कि जीवन में उनका यह अनुभव उन्हें ढेर सारी सीख दे गया है।महानायक की इस सलाह को वह हमेशा एक्टिंग करते हुए ध्यान में रखती हैं और उनके साथ फिर एक बार काम करने की इच्छा भी रखती है। ईशा ने पंजाबी फिल्म जट बॉयज पुत्र जतन दे आफ्टर सिप्पी गिल के साथ की थी वही अमरिंदर गिल के साथ उन्होंने हैप्पी गो लकी पंजाबी फिल्म की।इसके अलावा मेरे यार कमीनी, व्हाट द जट फिल्मों में भी ईशा रिखी नजर आई थी। ईशा ने गिप्पी ग्रेवाल और एमी विर्क की फिल्म अरदास में भी जबरदस्त काम कर चुकी है।ईशा  सलमान खान की बीइंग ह्यूमन और अक्षय कुमार के साथ एड्स की है और इन दिनों बादशाह के नए गाने बम में लोगों द्वारा पसंद की जा रही हैं।

Related posts