खुद को नारीवादी मानती हूं: अमायरा

सोनम नायर और लीना यादव जैसे महिला निर्देशकों के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने कहा कि वह खुद को नारीवादी मानती हैं।
अमायरा ने कहा, मैं खुद को नारीवादी मानती हूं। मैं 16 साल की उम्र से स्वतंत्र हूं और मेरा मानना है कि यदि महिलाएं आगे बढऩे और उच्च स्तर तक पहुंचना चाहती हैं, तो हमें न केवल एक दूसरे का समर्थन करना होगा बल्कि एक दूसरे की मदद भी करनी होगी।उन्होंने कहा, मेरी मां सबसे मजबूत महिलाओं में से एक हैं। उन्होंने मेरी और मेरे भाई की देखभाल की और इसे भावनात्मक तरीके से निपटाया। जब मैंने और मेरे भाई ने अपना काम शुरू किया तो वह (मां) काम पर वापस लौट गईं और 21 साल बाद अपना खुद का सफल व्यवसाय शुरू किया।वह नायर के साथ द ट्रिप के दो सत्रों में काम कर चुकी हैं। इसमें श्वेता त्रिपाठी, मल्लिका दुआ और सपना पब्बी प्रमुख भूमिका में हैं। मेंटल है क्या की अभिनेत्री लीना यादव के साथ आगामी फिल्म राजमा चावल में भी काम कर रही हैं। लेकिन, उन्होंने साफ किया कि वह जेंडर के आधार पर काम नहीं चुनतीं। वह एक स्मार्ट शख्स और अच्छी पटकथा के आधार पर काम चुनती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इन महिला निर्देशकों के साथ काम कोई योजना बनाकर नहीं किया, यह काम स्वत: उन्हें मिले और इसे लेकर वह खुश हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment