एंजेल प्रोडक्शन के अरविन्द कुमार और यू के टॉकीज़ के हर्षवर्धन सनवाल ने एक साथ दो हिंदी फ़िल्म शुरू करने के लिए जुहू के सं एंड सैंड होटल में पार्टी रखी।

एंजेल प्रोडक्शन के अरविन्द कुमार लंदन में रहते हैं और इन्होने आजतक कई फिल्मों में फाइनेंस किया है। अब वो यू के टॉकीज़ के हर्षवर्धन सनवाल के साथ मिलकर दो हिंदी फ़िल्म शुरू करने जा रहे हैं और उसके लिए इन्होने जुहू के सं एंड सैंड होटल में पार्टी रखी। पहली फ़िल्म है ईविल ऑय और दूसरी फ़िल्म है गिनती शुरू। गिनती शुरू में विवेक सिंह ,रुहान राजपूत और मनीषा सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे। विवेक सिंह ने महूरत पे अपना जन्मदिन भी मनाया।

इस इवेंट पे दीपशिखा नागपाल ,शीबा ,विन्दु दारा सिंह ,नासिर खान , राजेश पूरी ,जुबिन नौटियाल ,नील और विक्रम आये और सभी कलाकारों को बधाई दी। पायल गोगा कपूर ने इस इवेंट में एंकरिंग की। हर्षवर्धन सनवाल ने मीडिया को बताया की गिनती शुरू की शूटिंग लखनऊ और उत्तराखंड में होगी।

उत्तराखंड के बी जे पी के राज्य वाईस प्रेसिडेंट विनय कुमार रुहेला ख़ास इस इवेंट के लिए आये और फ़िल्म के टीम को बधाई दी।

 

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment