भारत में सलमान के साथ अब नजर आएंगी कटरीना कैफ

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की टीम ने प्रियंका के फिल्म छोडऩे के बाद कटरीना से संपर्क किया और उनकी डेट्स के अनुसार फिल्म का आगे का शेड्यूल प्लान कर लिया है।
प्रियंका चोपड़ा ने जब से सलमान खान की फिल्म भारत को अलविदा कहा है, तब से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह कौन लेगा। प्रियंका के बाद उनकी जगह दीपिका के आने की भी चर्चा सामने आई थी।मगर अब ये बात कन्फर्म हो गई है कि फिल्म में प्रियंका की जगह कटरीना कैफ लेंगी।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की टीम ने प्रियंका के फिल्म छोडऩे के बाद कटरीना से संपर्क किया और उनकी डेट्स के अनुसार फिल्म का आगे का शेड्यूल प्लान कर लिया है।दरअसल बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने अचानक ही फिल्म छोडऩे का फैसला किया था।उन्होंने निक जोनास से सगाई के बाद फिल्म बीच में छोड़ दी थी। इसे फिल्ममेकर्स ने अनप्रोफेशनल भी करार दिया, लेकिन इसी के बाद नई हीरोइन की तलाश शुरू हो गई थी। डीएनए की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल और अलवीरा के कटरीना से काफी अच्छे संबंध हैं, ऐसे में उनके कहने पर कटरीना फिल्म के लिए राजी हो गई हैं। सितंबर तक अपनी पुराने कमिटमेंट्स पूरे करने के बाद ही वो इस फिल्म की शूटिंग में शामिल हो पाएंगी।बताया जा रहा है कि प्रियंका के बाद फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर की दूसरी च्वॉइस भी कटरीना ही थीं।अब उनकी ये उम्मीद पूरी हो गई लगती है।जहां तक प्रियंका की बात है, तो सुनने में आया है कि वह अक्टूबर में निक से शादी करने वाली हैं।

Related posts

Leave a Comment