ग्वाटेमाला ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 147 हुआ

ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी में तीन जून को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल फॉरेंसिक साइंसेस इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कहा कि नौ और शवों की पहचान की गई, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़ा है। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। इसी बीच नेशनल डिसास्टर रिडक्शन कॉर्डिनेटर के प्रवक्ता डेविड डी लियोन ने कहा कि नए शवों की पहचान के बाद मृतकों की आधिकारिक संख्या 147 पहुंच गई है जबकि 276 लापता हैं। गौरतलब है कि तीन जून को फ्यूगो ज्वालामुखी में अब तक का सबसे भयावह विस्फोट हुआ था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment