नवाज बने गॉड ऑफ़ एक्टिंग।

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत वेब सीरीज “सेक्रेड गेम्स” हालही में नेट पर प्रदर्शित हुई है , इस वेब सीरीज में नवाज ने गणेश गायतोंडे नामक एक गैंगस्टर का किरदार निभाया है। यह किरादर भी लोगो के सर चढ़ चूका है जैसा उनका हर किरदार लोगो के दिल और दिमाग पर चढ़ जाता है। ​​नवाज को जब भी कोई किरदार मिला तो उन्होंने यह देखा नहीं की वह किरादर छोटा या बड़ा है , उन्होंने अपने १०० प्रतिशत किरादर को जिवंत बनाने को दिया। फिर उनका किरादर फिल्म सरफ़रोश में २ मिनट का हो या फिल्म का लीड किरादर हो उन्होंने अपनी पूरी जान किरदार में डाली है। ​हालही में आये वेब सीरीज ने यह साबित कर दिया है की उन जैसा किरादर और कोई दूसरा नहीं निभा सकता। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने एक्टिंग के दम पर प्रसिद्धि के साथ ही करोडो फैन्स भी बनाये है। नवाज के फैन्स अब उन्हें गॉड ऑफ़ एक्टिंग कहने लगे है , आप अगर सोशल मीडिया देखोगें तो इस नाम से अब नवाज को पुकारा जाने लगा है। नवाज ने कभी अपने शारीरिक बनावट पर ध्यान नहीं दिया वे हमेशा से अपने अभिनय क्षमता और मेहनत में विश्वास रखा है जो उन्होंने कई बार अपनी सार्थक भूमिकाओं को सफल तरीके से बड़े परदे पर उतारकर दिखाया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment