चीन में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

बीजिंग। चीन के मौसम विभाग ने शंघाई में तूफान एम्पिल के दस्तक देने के बाद तूफानी बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने बयान में कहा कि गुआंगशी, गुआंग्डोंग, हेनान, जियांग्सु और शेडोंग में रविवार दोपहर से भारी बारिश हो रही है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गान्सू, इनर मंगोलिया, निंगशिया, किंगहई और सिचुआन में भी तूफानी बारिश की संभावना है। एनएमसी के मुताबिक, गुआंगशी, हाइनान, जियांग्सु और शेडोंग के कुछ क्षेत्रों में 240 मिलीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, वर्ष 2018 में दस्तक देने वाला एम्पिल 10वां तूफान है। इसके सोमवार दोपहर के आसापस शेंडोंग प्रातं पहुंचने के आसार हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment