नेल्सन मंडेला को याद कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इशारों में ट्रंप पर बोला हमला

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेल्सन मंडेला की 100वीं जयंती के मौके पर रंगभेद के खिलाफ उनकी लड़ाई को याद किया। वॉइट हाउस छोडऩे के बाद अपने सबसे बड़े राजनीतिक भाषण में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने डॉनल्ड ट्रंप का नाम लिए उन्हें जमकर सुनया। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया एक अनिश्चित और अस्थिर समय में जी रही है। ऐसे वक्त में साजिशन और सोची-समझी रणनीति के तहत संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।उन्होंने रंगभेद के खिलाफ पूरी दुनिया में अपनी मुहिम के लिए सराहे जानेवाले नेल्सन मंडेला को नमन किया। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मंडेला ने लोकतंत्र, विविधता और सहिष्णुता को बचाए रखने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज के इस दौर में उनके विचारों की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों से एकजुट होकर मंडेला के विचारों और आदर्शों को जीवित रखने के लिए काम करना होगा।ओबामा ने कहा, ‘सत्ता पर बैठे लोग हर संस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रह हैं और हम सब यह देख रहे हैं। सचाई यही है कि ये संस्थाएं हीं लोकतंत्र को असल में अर्थपूर्ण बनाती हैं। हमारे पूर्वजों ने महान संघर्ष से लोकतंत्र को बचाया है और हमें भी इस दिशा में काम करते रहना होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment