नई दिल्ली। मजेंटा लाइन (जनकपुरी -बोटेनिकल) पर आई तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार को दो बार सेवाएं प्रभावित हुईं। पहली बार सुबह करीब साढ़े नौ बजे लाइन पर चल रही एक ट्रेन में खराबी आ गई। उसके चलते ट्रेनों की स्पीड और परिचालन प्रभावित हुआ। डीएमआरसी के मुताबिक खराब ट्रेन को तुरंत ट्रैक से हटाकर डिपो में ले जाया गया। उसके बाद सेवाएं सामान्य हो गई। मेट्रो के मुताबिक इससे परिचालन पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि ट्रेन को हटाने का का फैसला ले लिया गया। बाकी लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा। दूसरी बार करीब ढाई बजे एक बार फिर मजेंटा लाइन की सेवाएं प्रभावित हुईं। इस बार जसोला विहार से शाहीन बाग के बीच बोटेनिकल गार्डन जाने वाली मेट्रो ट्रेन को करीब 12 मिनट तक एक ही जगह रोके रखा गया। इस दौरान मेट्रो की ओर से तकनीकी खराबी का अनाउंसमेंट किया जाता रहा है।
मेट्रो में खराबी के कारण मैजेंटा लाइन पर सेवा प्रभावित
