कर्नाटक के सांसदों को गिफ्ट में मिले आईफोन

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जहां अपनी सरकार के काम को तपस्या बता रहे हैं, वहीं उनकी सरकार के मंत्री लाखों के फोन तोहफे में बांट रहे हैं। कर्नाटक सरकार के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को दिल्ली में कावेरी मुद्दे पर एक बैठक के दौरान कर्नाटक के 38 सांसदों को 1 लाख रुपये के आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिए।मंगलवार को 26 लोकसभा सांसदों (बीएस येदियुरप्पा और बी श्रीरामुलु को छोड़कर) और 12 राज्यसभा सदस्यों को 256 जीबी आईफोन एक्स उपहार स्वरूप दिया गया। सांसदों को एक 5,000 रुपये कीमत का लेदर बैग भी मिला। हालांकि, 18 बीजेपी सांसदों ने यह उपहार लेने से इनकार कर दिया।बैठक के बाद बीजेपी के सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, सीएम एचडी कुमारस्वामी, आप सभी सांसदों को कावेरी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलाने के लिए धन्यवाद। लेकिन ऐसे महंगे गिफ्ट सांसदों को क्यों दे रही है? आप अपनी सरकार के तपस्या जैसा होने का दावा करते हैं। कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा और आप जनता के पैसे को ऐसे तोहफों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं? मैं इन्हें आपको वापस कर रहा हूं। वहीं, शिवकुमार ने आरोपों को खारिज कर दिया कि जल संसाधन विभाग ने आईफोन के लिए खर्च उठाया है। उन्होंने कहा, सरकार की ओर से सांसदों को केवल कावेरी मुद्दे पर कागजात के साथ एक बैग दिया गया था। आईफोन मैंने निजी तौर पर सांसदों को दिया है, यह मेरा फैसला था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment