मतदान की पवित्रता को बचाए रखने के लिए मेरी गिरफ्तारी छोटी सी कीमत: नवाज

लाहौर। भ्रष्टाचार के मामले में बेटी मरियम नवाज के साथ गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज ने शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी को मतदान की पवित्रता को बचाए रखने के लिए छोटी सी कीमत करार दिया। शरीफ ने कहा,मुझे इस बात की जानकारी है कि मुझे जेल भेजा जाएगा, लेकिन पाकिस्तान में मतदान की पवित्रता को बचाए रखने के महान मिशन के लिए यह बहुत छोटी कीमत है। तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने श्री शरीफ की ‘अफराधी’ बताते हुए कहा कि वह किसी के समर्थन के हकदार नहीं हैं। उल्लेखनीय के है कि पाकिस्तान की एकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने गत सप्ताह लंदन के एवियन फील्ड में 4 फ्लैट के मामले में श्री शरीफ को 10 साल तथाऔर उनकी बेटी सुश्री मरियम को सात साल कैद की सजा सुनाई थी। उस समय शरीफ तथा उनकी बेटी लंदन में थे। श्री शरीफ और उनकी बेटी मरियम को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने शुक्रवार की रात स्वदेश की धरती पर कदम रखते ही यहां अल्लमा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment