किसी कीमत पर पगड़ी नही उतारेंगे दिलजीत दोसांझ

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ का कहना है कि वह बॉलीवुड में स्थापित होने के लिये किसी कीमत पर पगड़ी नही उतारेंगे।
दिलजीत ने अब बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनायी है। उन्होंने कहा है कि, वह कभी भी बॉलीवुड में स्थापित होने के लिए पगड़ी नहीं उतारेंगे। दिलजीत का मानना है कि पगड़ी उनकी पहचान है।उन्होंने कहा, मैं बॉलीवुड में अधिक फिल्में नहीं करता हूँ क्योंकि मुझे कोई खास फिल्में अभी तक ऑफर नहीं हुई है। मुझे कई ऐसी भूमिकाएं मिली है, जो कि मुझे लगता है मेरे नहीं करने पर कोई भी कलाकार कर सकता है। मेरे पसंदीदा निर्देशकों ने मुझे ऐसी फिल्मों का ऑफर मुझे दिया है, जो मैं कर नहीं सकता क्योंकि वह मुझे मेरी पगड़ी उतारने के लिए कहते है, जो कि मेरे लिए संभव नहीं है क्योंकि पगड़ी मेरी पहचान है। वह मेरी भावना से जुड़ा हुआ विषय है।दिलजीत ने आने वाली फिल्म सूरमा में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान हॉकी लीजेंड फ्लिकर किंग संदीप सिंह की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पहले वह इस भूमिका को नहीं निभाना चाहते थे लेकिन बाद में उन्हें यह भूमिका निभाने के लिए मना लिया गया। इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू की अहम भूमिका है। शाद अली के निर्देशन में बनी फिल्म सूरमा 13 जुलाई को रिलीज होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment