राष्ट्रपति चुनाव में साजिश रचने को लेकर 12 रूसी जासूसों को दोषी करार

वाशिंगटन। अमेरिकी की एक संघीय ग्रैंड जूरी ने वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के कंप्यूटर नेटवर्क को हैक करने के आरोप में रूस के 12 खुफिया अधिकारियों को दोषी करार दिया। न्याय विभाग ने यह जानकारी दी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हेलसिंकी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन दौरे पर हैं और यहां उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होने वाली है, लेकिन इन दोनों नेताओं की मुलाकात से तीन दिन पहले जूरी ने रूसी अधिकारियों को दोषी ठहराया। अमेरिका के उप महान्यायवादी जनरल रॉड रोसेनस्टीन ने संवाददाताओं से कहा, वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप के लिए षड्यंत्र रचने को लेकर 12 रूसी सैन्य अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment