एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद पटना से दिल्ली तक की सड़क मार्ग की दूरी 10 घंटे की हो जाएगी।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूरे यूपी विशेष तौर पर पूर्वी यूपी के आशाओं और आकाक्षाओं को नई बुलंदियां देने वाला है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी के जरिए भाषण की शुरुआत की। उन्होने कहा कि यूपी के विकास में की गंगा बहेगी। यह हाईवे राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे को तीन साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा जाएगा। पीएम मोदी अगले दिन रविवार को मिर्जापुर जाएंगे और बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ में कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर हमले किए। तीन तलाक मुद्दे पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने सवाल किया कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों के बारे में सोचती है, मुस्लिम महिलाओं के बारे में नहीं। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास का उत्तम वातावरण बनाने का काम किया है।पीएम मोदी ने कहा अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने और उद्यमियों के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा आज उत्तर प्रदेश में जनता का पैसा जनता की भलाई के लिए प्रयोग हो रहा है। सरकार की नई कार्य संस्कृति प्रदेश को नई उंचाइयों पर लेकर जाएगी, एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद पटना से दिल्ली तक की सड़क मार्ग की दूरी 10 घंटे की हो जाएगी।2014 से पहले देश में जितनी लम्बाई के राष्ट्रीय राजमार्ग थे आज वो दोगुने हो चुके हैं, आजादी से पहले देश में जितना कार्य हुआ था, उससे ज्यादा काम 4 साल में भाजपा सरकार ने करके दिखाया। पीएम मोदी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा देश के किसान, गरीब, वंचित, शोषित और पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का निरंतर कार्य किया जा रहा है।