मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फीफा विश्व कप के फाइनल मैच में शामिल होंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि अगर राष्ट्रपति ने रूस के मैच नहीं देखे, तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के फुटबाल खिलाडिय़ों का समर्थन नहीं किया। प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा, राष्ट्रपति नियमित रूप से राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच स्तानिस्लाव चेरशेसोव के संपर्क में थे। रूस की टीम को विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में मिली हार के कारण बाहर होना पड़ा। विश्व कप का फाइनल मैच मॉस्को में 15 जुलाई को खेला जाएगा।
फीफा विश्व कप के फाइनल में शामिल होंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
