पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

इस साल राजधानी में नौ नए पुलों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इनमें छह पुलों का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करेगा। जबकि तीन पुलों का राज्य सेतु निर्माण निगम (एनएचएआई) करेगा। नौ पुलों के बन जाने से जाम की समस्या से शहर मुक्त होगा।
लखनऊ। रिंग रोड पर तीन, पुराने शहर में तीन और हाईवे पर तीन पुलों का निर्माण किया जाएगा। राजनाथ सिंह प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि, इनमें से पुराने शहर के तीनों पुलों के लिए बजट और एलाइनमेंट सब कुछ तय किया जा चुका है। डीपीआर राज्य सेतु निर्माण निगम ने पेश किया था। बजट के 274 करोड़ रुपये पास किये गये हैं।
इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि  इन तीनों पुलों का शिलान्यास निकट भविष्य में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। तीनों पुलों के लिए शुरुआती बजट पास हो गया है। जिससे काम तेजी से शुरू किया जा सकेगा।एनएचएआई के तीन पुल जो हाईवे पर बनेगा, उनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को हरी झंडी मिल चुकी है। अगले महीने तक उनका भी बजट तय होगा। कोनेश्वर चौराहे से बालागंज तक, डालीगंज से आईटी क्रासिंग तक और फैजाबाद रोड पर तीन फ्लाईओवर के प्रस्ताव निरस्त कर दिये गये। तीनों ही जगह मेट्रो एलाइनमेंट है। इसलिए इन पुलों को स्वीकार नहीं किया गया।
इस माह होगा इनका शिलान्यास
गुरु गोविंद सिंह मार्ग से डीएवी कॉलेज- दो किमी
हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी तक- एक किमी
बाजार खाला से चरक पैथालॉजी- ढाई किमी
इनका भी काम जल्द होगा शुरू
मड़ियांव से आइआइएम रोड
नादरगंज से सरोजनी नगर
शहीद पथ मोड़ से पीजीआई तक
सेक्टर-20 चौराहा
टेढ़ी पुलिया चौराहा
खुर्रम नगर चौराहा

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment