मुंबई। समुद्र के किनारे लोगों के डूबने के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जुहू चौपाटी पर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत तट पर हूटर लगाने के साथ ही हाई टाइड (ज्वार) के दौरान लोगों पर नजर रखने के लिए 2 टॉवर भी बनाए जा रहे हैं। लाइफ गार्ड्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। गौरतलब है कि जून से लेकर अबतक 30 से अधिक लोगों की जान मॉनसूनी मुसीबतों के कारण जा चुकी है। इसमें से अधिकतर की मौत पानी में बहने के कारण भी हुई है।जुहू तट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए काम शुरू हो गए हैं। प्रशासन तट पर 2 नए टॉवर बना रहा है, जिससे समुद्र तट तक नजर रखी जा सके। अभी केवल एक टॉवर है। साथ ही, ज्वार के समय हूटर भी बजाया जाएगा, जिससे लोग सतर्क हो जाएं। तट पर कुल तीन हूटर लगाए जाएंगे। ये हूटर उन इलाकों में लगाए जाएंगे, जो काफी सेंसिटिव है। ज्वार के दौरान इसके जरिए लोगों को समुद्र में उतरने से रोका जाएगा। फिलहाल, इस तट पर दो शिफ्ट में कुल 6 लाइफ गार्ड तैनात रहते हैं, जो कि वहां की भीड़ को देखते हुए, बेहद कम है। हमने एक शिफ्ट में 6-7 लाइफ गार्ड को यहां तैनात करने की भी मांग की है।घूमने के लिए मुंबई आनेवाले पर्यटक अक्सर जुहू घूमने आते हैं। रेणू हंसराज ने बताया कि औसतन 1.5 लाख लोग रोजाना इस तट पर घूमने के लिए आते हैं। जुहू बीच पर जाने के लिए कुल 9 प्रवेश द्वार हैं, इसमें से दो ऐसे हैं, जहां से जाना खतरनाक है। इस प्रवेश द्वार को अस्थाई रूप से बंद करने की भी बात चल रही है।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...