मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में एकजुट हुआ कोलंबिया

बोगोटा। कोलंबिया में बड़ी संख्या में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मारे जाने से आक्रोशित हजारों लोग विरोध-प्रदर्शन के लिए जमा हो रहे हैं। इन हत्याओं से शांति प्रक्रियाओं के कमजोर पडऩे का खतरा है। देश की जनता ने 311 ग्रामीण कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मारे जाने की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया।इतने लोगों की हत्या के विरोध में ध्यान खींचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मोमबत्तियां जलाई। वहीं कोलंबियाई अधिकारियों का कहना है कि ये कार्यकर्ता 2016 में मारे गए हैं जिस वर्ष वामपंथी विद्रोहियों के साथ शांति समझौता हुआ था। गौरतलब है कि देश के नए राष्ट्रपति इवान डुक्यू ने विद्रोहियों के साथ हुए समझौते के पहलुओं की आलोचना की है जिसके बाद देश में ये प्रदर्शन हो रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment