ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में महिला स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ी

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक महिला को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब वह राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ गई। ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत मेक्सिको सीमा पर प्रवासी मां-बाप को बच्चों को अलग किया जा रहा है। सीएनएन के मुताबिक, बुधवार को ट्रंप की नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑप लिबर्टी पर चढ़ी महिला से प्रशासन ने बात करने की कोशिश की।महिला की पहचान पैट्रिसिया ओकोउमू के तौर पर हुई है। महिला को नीचे उतरने को कहा गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। महिला लगभग तीन घंटे तक वहां बैठी रहीं। न्यू यॉर्क पुलिस विभाग से जुड़े सूत्र ने सीएनएन को बताया कि पैट्रिसिया ट्रंप की नीति का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा थीं और उन्होंने कहा था कि वह जब तक नीचे नहीं आएगी जब तक सभी बच्चों को डिटेंशन सेंटर से रिहा नहीं किया जाता।पुलिस अधिकारी ब्रायन ग्लेकेन ने बुधवार शाम को कहा कि न्यू यॉर्क पुलिस विभाग के 16 अधिकारियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया। बता दें कि मां-बाप से बच्चों को आव्रजन नीति के तहत अलग करने के ट्रंप के फैसले का विरोध अमेरिका के साथ दूसरे देशों में भी हो रहा है। महिला भी अमेरिका में एक प्रवासी है और कुछ साल पहले कांगो से वह अमेरिका आई थीं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment