सेना के एमओबीसी-221 के समापन पर हुई रस्मी परेड

लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों के लिए आयोजित मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-221 पूरा होने पर यहॉ लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज (ओटीसी) में एक भव्य ‘रस्मी-परेड’ आयोजित की गई। सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सषस्त्र चिकित्सा सेवाओं के कुल 123 युवा मेडिकल एवं दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया जिनमें 40 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी भी शामिल थीं।इस अवसर पर आयोजित एक आकर्षक ‘रस्मी परेड’ का निरीक्षण सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के ऑफीसर्स प्रशिक्षण कॉलेज (ओटीसी) के कार्यकारी सेनानायक एवं मुख्य अनुदेशक ब्रिगेडियर एमके गर्ग ने किया तथा मार्च-पास्ट की सलामी ली।  इस दौरान मेजर यू. नागासतीश को पाठ्यक्रम का ‘बेस्ट ओवरऑल अधिकारी’ घोषित किया गया जबकि कैप्टन सुषांत ठाकुर को ‘बेस्ट ऑफीसर-इन-फिल्ड इवेन्ट्स’ के लिए ‘मेजर लैषराम ज्योतिन सिंह अषोक चक्र स्मृति ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया।युवा सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर एमके गर्ग ने उनका आह्वान किया कि वे अपने चिकित्सकीय कौषलता के श्रेष्ठ मानदंडों को निभाते हुए सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाये रखें। उन्होंने इस पाठ्यक्रम में सर्वात्कृश्ट प्रदर्षन करनेवाले अधिकारियों को बधाई दी। ब्रिगेडियर एमके गर्ग ने इस पाठ्यक्रम में युवा सैन्यधिकारियों की अपार सफलता एवं उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सात सप्ताह तक चले इस पाठ्यक्रम में अधिकारियों को अपनी उच्च व्यावसायिक कार्यदक्षता को निखारने का अवसर मिला। इस अवसर पर सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पाठ्यक्रम में शामिल युवा चिकित्सा सैन्यधिकारियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment