जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान इंस्टाग्राम पर बने नंबर वन

रेस 3 के रिलीज के बाद जैकलीन फर्नांडीज लोकप्रियता की उंचाईयाँ छुँ रहीं हैं। सोशल मीडिया पर तो इन दिनों जैकलीन अपने को-स्टार सलमान खान के साथ हर जगह छायी हुई हैं। ]

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक इंस्टाग्राम पर इस वक्त रेस-3 की यह जोडी ही नंबर वन हैं।यह आंकड़े यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं।  रेस-3 के प्रमोशन में छायी हूई जैकलीन बाद में दबंग टूर में भी अपने इन्स्टा स्टोरीज से अपने फॉलोवर्स का ध्यान आकर्षित कर रही है।  तो दबंग खान पिछले दिनों रेस-3, ईद सेलिब्रेशन, दस का दम और दबंग टूर की वजह से छाये हुए थे।स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल  बताते हैं, “जैकलीन उनके फैन्स के बीच उनकी इन्स्टा-पोस्ट के साथ ही इन्स्टा स्टोरीज के लिए काफी लोकप्रिय हैं। रेस-3 के प्रमोशन के दौरान और बाद में दबंग टूर के दौरान जैकलीन ने शेअर की इन्स्टा स्टोरीज की वजह से इन्स्टाग्राम पर उनकी सबसे ज्यादा पॉप्यूलैरिटी दर्ज हुई हैं। वहीं सलमान खान की हर एक इन्स्टा फिड को मिलें लाखों लाइक्स और हर एक पोस्ट पर हजारों की तादात में मिली कमेंट्स इनकी लोकप्रियता दिखाती हैं। इसिलिए यह दोनों इन्स्टाग्राम पर सबसे अव्वल रहें हैं।“

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment