लेखक एवं कला समीक्षक चंद्रकांत पाराशर को साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ. परमार सम्मान से नवाजा

झाकड़ी, 30-जून, 2018: ब्रह्मर्षि आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ की जयंती के अवसर पर हि.प्र. सिरमौर कला संगम वशिष्ठ आश्रम बायरी –ददाहू द्वारा दिनांक 28 जून, 2018 को 60वें राष्ट्र स्तरीय अलंकरण समारोह का आयोजन ददाहु के समीप बायरी में किया गया । इस समारोह में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि ब्रह्मर्षि आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ ने अपनी निस्वार्थ सेवा भावना और आत्मिक समर्पण से बायरी को तपोस्थली बना दिया है । उन्होने कहा कि अलंकरण समारोह एहसास दिलाता है कि बायरी में आज मिनी भारत एक संगम के रूप में विराजमान है, जहां  कला व साहित्य की गंगा बह रही है।

इस अवसर पर भिन्न- भिन्न  क्षेत्रों में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुल 11 विभूतियों को  हि. प्र. सिरमौर कला संगम की ओर से ससम्मान पूर्वक प्रशस्ति-पत्र, दुशाला व स्मृति-चिन्ह प्रदान कर उनकी हौंसला अफजाही की ।  जिसमें डॉ0 दिनेश चमोला तथा डॉ0 मस्तराम शर्मा को साहित्य, चन्द्रकान्त पाराशर को साहित्यिक-पत्रकारिता, हितेश शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ0 परमार सम्मान से सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त  डॉ0 संदीप शर्मा, वीना तलवार तथा शिव प्रसाद शास्त्री को समाज सेवा के क्षेत्र में महाराजा राजेन्द्र सम्मान जबकि जोगिन्द्र सिंह को जन सेवा, हरी कृष्ण मुरारी को लोक साहित्य, डॉ0 सुरत ठाकुर को लोक संस्कृति तथा रविन्द्र वर्मा को लोक संगीत के क्षेत्र में आचार्य वशिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। 

इन्ही ग्यारह विभूतियों में से एक लेखक व कला-समीक्षक चंद्रकान्त पाराशर को साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ॰ परमार सम्मान से नवाजा गया।

चन्द्रकान्त पाराशर ने अपने दृढ़ निश्चय के बल पर सांसारिक सम-विषमताओं से दो-चार होते हुए निरंतर गतिशील एक श्रेष्ठ कर्मी होने के साथ स्वतंत्र लेखन विधा को अपनाकर वरिष्ठ लेखक व कला समीक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाई है ।

इनके द्वारा सृजित अनेक आलेख, लघु कथाएँ, फिचर-लेख, यात्रा वृतांत, साक्षात्कार,पुस्तक समीक्षा इत्यादि देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र/ पत्रिकाओं में वर्ष 1985 से प्रकाशित हो रहे हैं।

आथर्ज़ गिल्ड ऑफ हिमाचल के अध्यक्ष जयदेव विद्रोही जी की अध्यक्षता में इस राष्ट्र स्तरीय अलंकरण समारोह में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल द्वारा इन 11 विभूतियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र  प्रदान किए गए ।

Related posts