FIFA World Cup 2018: नॉक आउट मैचों में नई गेंद का होगा इस्तेमाल

मॉस्को। फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने घोषणा की है कि रूस में जारी विश्व कप के नॉक आउट मुकाबलों में नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, फुटबाल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप चरण मैचों में टेलस्टार 18 का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन अब इनकी जगह एडिडास टेलस्टार मेस्ता का प्रयोग किया जाएगा। लाल रंग की इस नई गेंद का डिजाइन मेजबान रूस के कलर से मिलता जुलता है। शनिवार को इसका पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। एडिडास के उपाध्यक्ष डीन लोक्स ने कहा, टेलस्टार 18 तकनीकी रूप से एक बड़ा कदम था, जब यह आधिकारिक रूप से मैच गेंद बना था। टेलस्टार मेस्टा को हमने वही उन्नत डिजाईन दिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment