लोकप्रिय गायक सोनू निगम से कवि बसंत चौधरी पुस्तक का विमोचन किया

मुंबई : महानगर के पच सितारा होटल जे डब्लू मैरियट में आयोजित एक कार्यक्रम में   लोकप्रिय गायक सोनू  निगम और गीतकार समीर  ने प्रख्यात लेख़क और गीतकार बंसत चौधरी की पुस्तक “चाहतों के साए में – इन द शैडो ऑफ़ डिज़ायर ” का अनावरण किया ।

एक यथार्थवादी साहित्यकार के रूप में, अपने 5वें कविता संकलन में, गीतकार बंसत चौधरी ने प्यार के विभिन्न पहलुओं को सबसे दिलचस्प तरीके से समझाने की कोशिश की है गीतकार बंसत चौधरी की नवीनतम रचना चाहतों के साए में – इन द शैडो ऑफ़ डिज़ायर” मुलत: सौ से अधिक कविताओं , नज़्म और ग़ज़लों का संकलन है जो प्यार की अंतर्निहित विषय पर आधारित है। इस संकलन का अँग्रेजी रूपनातरण संजोय शेखर ने किया है चाहतों के साए में – इन द शैडो ऑफ़ डिज़ायर एक ऐसा संकलन है जिसकी सरल भाषा और अभिव्यक्ति की शैली आज के युवा पाठकोँ को आकर्षित करेगी ।

“द मेनी फ़ैसेटस ऑफ़ लव” (“प्यार के कई पहलू”) विषय पर चर्चा सत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। उपस्थित प्रसिद्ध गीतकार समीर और हसन कमाल द्वारा चाहतों के साए में इन द शैडो ऑफ़ डिज़ायर के कुछ अंशों के पाठन के साथ ही इस साहित्यिक आयोजन को महत्वपूर्ण बना दिया। गायक सोनू निगम द्वारा पुस्तक के शीर्षक पर आधारित गीत के ऑडियो -वीडियों प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मन्त्र्मुग्ध कर दिया।  इस अवसर पर मॉडल सुलेन ऑलिवेरा , विश्वास किनी , के साथ ही प्रख़्यात ग़ज़ल गायिका पिनाज़ मसानी भी उपस्थित थी

टाईम्स बुक म्यूज़िक द्वारा इस गानें को जारी  किया गया है गीत को रिंकू सुशांत शंकर ने संगीतबद्ध किया है और  प्रथमेश पाटिल ने वीडियों का निर्देशन किया है।

इस अवसर पर बंसत चौधरी ने  कहाकि ” चाहतों के साये में एक ऐसा सफ़र है जिसमे प्यार को बहुत ही क़रीब से समझने की कोशिश की गयी है  कई लोगो ने इस सफ़र में मेरा योगदान दिया है  सोनू निगम की आवाज और अंदाज को मुहम्मद रफ़ी के जैसा बताते हुवे बंसत चौधरी  ने कहाकि सोनू निगम की एक अनमोल आवाज है।

 

अपने शीर्षक गीत और लेख़क के बारे में सोनू निगम ने कहाकि ” काफ़ी दिनों के बाद एक ऐसा गाना मिला जो बहुत अच्छा लिखा गया है मैंने पहली बार जब गाने को सुना  बहुत अच्छा लगा.  नेपाल के लोकप्रिय लेखक और समाजसेवक बसंत चौधरी जी ने बहुत ही अच्छा गाना लिखा है संगीत भी मधुर है  तो बतौर सिंगर आप गाना चाहते है चाहतों के साये में एक ऐसा गीत है  जिसे जिसे बेहतरीन तरीक़े से फ़िल्माया भी गया है । “

हिंदी फ़िल्मों के लोकप्रिय गीतकार समीर ने कहाकि “मैं बसंत जी की किताब की कुछ कविताएं पढ़ी है चाहत को वह मानवीय और प्राक़तिक कई रूपों में देखते रहे है ऐसे तो उन्हें मेरे फ़िल्मी गाने बहुत पसन्द है लेक़िन आज उनकी कविताये सुनने का बड़ा ही सुन्दर अवसर मिला।  सबसे बड़ी बात यह हैकि बसंत चौधरी जी ने  हिंदुस्तान से दूर नेपाल भी कविता और शायरी के बारे में रचनात्मक सोचते है यह बहुत ही  गर्व की बात है

 

लेखक़ के बारे में :

बसंत चौधरी एक कुशल कवि और गीतकार हैं जो मुख्य रूप से हिंदी और नेपाली भाषाओं में अपनी रचनाएँ लिखते हैं। अपनी गजलों के लिए बतौर ‘सागर’ उपनाम का उपयोग करते है। 1999 में जारी किए गए पहले संगीत एल्बम ‘माया बलजेछा’ को रचनात्मक दुनियाँ में बहुत सराहा गया। बसंत चौधरी द्वारा पहला हिंदी संकलन “मेघा” २०१२ में प्रकाशित हुआ था फिर 2015 में  ‘मेरा कबीताहरु’,  2017 में ‘आंसुओ की स्याही  से‘ और ‘बसंत” (अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली और चार क्षेत्रीय भाषाओं) में प्रकाशित हुआ है । कविता सांकल के साथ ही आठ से अधिक संगीत एल्बम / वीडियो  ने  बसंत चौधरी को दुनिया भर में विशेष रूप से नेपाली सन्दर्भ  में एक अलग पहचान दिलायी। उनके विश्व कविता यात्रा – अ पोएटिक जर्नी  के विश्व के कई शहरों न्यूयॉर्क, लंदन , दुबई , बाल्टिमोरें ( मरीलैंड ) डल्लास ( टेक्सॉस ) के सफल आयोज़न के बाद आगामी यात्राओं का  उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है ।

 

बहुमुखी प्रभिभाशाली बसंत चौधरी एक अग्रणी उद्योगपति, राजनेता और परोपकारी व्यक्तित्व के धनी भी है।  मृदु भाषी विनम्र कवि बसंत चौधरी अपने  संगीत, कला और साहित्य रचनाओं से दिल को छू जाते है।  टाइम्स ग्रुप बुक्स द्वारा प्रकाशित, पुस्तक सभी प्रमुख किताबों की दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। बसंत चौधरी की आत्मपूर्ण कविता संकलन चाहतों के साए में – इन द शैडो ऑफ़ डिज़ायर” में खुद को समाहित करने के लिए तैयार हो जाईये।

अमेज़न द्वारा मँगाये : http://www.amazon.in/gp/offer-listing/9386206730

फ़्लिपकार्ड द्वारा मँगाये : https://www.flipkart.com/chaahaton-ke-saaye-mein-basant-chaudhary/p/itmf65h6efpwccyv?pid=9789386206732

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

4 Thoughts to “लोकप्रिय गायक सोनू निगम से कवि बसंत चौधरी पुस्तक का विमोचन किया”

  1. Khám phá ntr game – địa chỉ đáng tin cậy cho những ai yêu thích video nóng Việt Nam, JAV, Âu Mỹ, Hàn Quốc.

  2. Tìm kiếm phim người lớn với tốc độ cực nhanh, chất lượng chuẩn HD, giao diện trực quan dễ dùng – tất cả có trên tóc xoăn bé trai.

  3. Bạn đang tìm kiếm đỉnh cao? Hãy đến để tận hưởng phim 18+ chuẩn HD, kho video cự kỳ đa dạng và chất lượng.

  4. Bandar togel online terlengkap dan bonus melimpah setiap hari raih kemenangan besar hanya di vo777 slot bandar togel paling terpercaya.

Leave a Comment