लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने सोमवार को तुर्की के राष्ट्रपति तय्यिप एर्दोगन को चुनाव जीतने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि ब्रिटेन तथा तुर्की सुरक्षा, व्यापार तथा सीरिया की स्थिति के मुद्दे पर मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों के महत्व को दोहराया और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर सुरक्षा सहयोग, व्यापार, निवेश, सीरिया की स्थिति और साइप्रस में राजनीतिक समझौता जैसे मुद्दों पर राष्ट्रपति एर्दोगन और उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने दी तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन को चुनाव जीतने की बधाई
