कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नाटो सम्मेलन में शिरकत करेंगे

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि वह नाटो नेताओं के साथ ट्रांस अटलांटिक सुरक्षा मुद्दों और अन्य चुनौतियों पर चर्चा के लिए उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन 11 से 12 जुलाई को होगा। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा के क्यूबेक में हुए सात देशों के समूह जी-7 समिट के आखिरी दिन जारी साझा बयान से खुद को अलग कर लिया है। साथ ही ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री और समिट के मेजबान जस्टिन ट्रूडो पर बेईमानी का आरोप लगाया था।ट्रूडो ने सोमवार को कहा,’नाटो कनाडा की अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की आधारशिला है और हमारा प्रमुख साझेदार है। मैं बेल्जियम में नाटो के सदस्य देशों के नेताओं से मिलने को लेकर आशान्वित हूं ताकि हम अपने संबंधों को मजबूत कर सकें और विश्व में शांति और सुरक्षा के लिए चर्चा कर सकें। यह सम्मेलन ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच तनाव बढऩे के बीच हो रहा है।बता दें कि बड़े औद्योगिक देशों के संगठन जी-7 में फूट पड़ती नजर आ रही है। सम्मेलन से कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने जी-7 के पांच देशों के स्टील और ऐल्युमिनियम पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था, जिससे इन देशों के बीच व्यापार युद्ध छिडऩे की भी आशंका है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment